India Vs West Indies 1st Test: R Ashwin Breaks Harbhajan Singh's record|वनइंडिया हिंदी

2018-10-06 24

Ravichandran Ashwin broke the record of Harbhajan Singh's Four wickets record in an innings against West Indies at Rajkot test on day 3. With the help of Ashwin's four wickets, India managed to restrict Guest team on 181 run and giving them follow-on.

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन का जलवा राजकोट टेस्ट में जारी है. अश्विन भले ही बल्लेबाजी में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन, अश्विन ने गेंदबाजी में अपनी फिरकी का खूब जादू चलाया. उन्होंने 11 ओवर की गेंदबाजी में दो मेडन फेंके. साथ ही 37 रन देकर चार विकेट निकाले. यही वजह रही कि भारत वेस्टइंडीज टीम को महज 181 रनों के अंदर समेटने में कामयाब रहा. इसके अलावा भारतीय स्पिनर ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया. दरअसल, अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार चार विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा.

#Ashwin, #harbhajansingh, #Teamindia